हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। दो माह पूर्व थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन में सामान को लेकर हुए विवाद में सूफियान की हत्या कर दी गई और शव की पहचान न हो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मंगलवार को उसका शव शिकारपुर क्षेत्र में मिला। सूफियान की हत्या का आरोप गांव के ही नितिन बाटा पर है। मंगलवार रात को उसकी गिरफ्तारी करने के लिए गांव में जमकर हंगामा हुआ। कई थानों की फोर्स समेत पीएसी की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। सिरोधन निवासी इरफान अली ने बताया कि उसका भतीजा सूफियान गांव में ठेके के सामने दुकान चलाता था। दो माह पूर्व गांव का नितिन बाटा आया और दुकान से सामान लेकर जाने लगा था। सूफियान ने सामान के रुपये मांगे तो नितिन ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद नितिन बाटा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूफियान और उसके परिवार...