हापुड़, अक्टूबर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। थाना सिंभावली पुलिस की मंगलवार रात गोकशी में लिप्त शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल भिजवाया। बदमाश से अवैध हथियार, कारतूस, रस्सी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। थाना सिंभावली पुलिस मंगलवार देर रात वैट गांव को जाने वाले रास्ते में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान शाहरूख निवासी ग्राम वैट के रूप में हुई है। वह शातिर किस्म का गोकश है। उसके खिलाफ जनपद हापुड़ में हत्या का प्रयास, गोवध अधिनियम, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...