हापुड़, अक्टूबर 11 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी बहन बीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा गांव से कुचेसर चौपला पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैदल व साइकिल से आती-जाती है। आरोप है कि गांव के अंकित, शिवांक, अभिषेक उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हैं। विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी दी। आठ अक्तूबर की शाम को वह दुकान बंद कर दो युवकों के साथ बाइक से घर जा रहा था। जब बाइक सवार तीनों युवक गांव के रास्ते में पहुंचे तो अंकित, रोहित, अभिषेक और शिवांक ने बाइक को रोक लिया और गिरा दी। चारों युवकों ने तीनों के साथ गाली-गलौच करते हुए जा...