हापुड़, सितम्बर 8 -- फर्जी दस्तावेजों से दो एडमिट कार्ड बनाकर पीईटी की परीक्षा में भाग लेने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। पीईटी परीक्षा में तैनात किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पशु चिकित्साधिकारी सपनावत डा. विनीत कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि सात सितंबर को दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित पीईटी परीक्षा की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान मुख्यालय से अलर्ट प्राप्त हुआ था। इसमें बताया गया था कि एक अभ्यर्थी उमरी कलां थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर निवासी सुनील कुमार प्रजापति ने 6 सितंबर को जनपद मेरठ में हुई पीईटी परीक्षा में प्रतिभाग किया। 7 सितंबर को भी जनपद हापुड़ में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पीईटी परीक...