हापुड़, जुलाई 8 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र में बड्ढा नहर पुल के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे बाइक सवार गैंगस्टर को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे करीब थानाध्यक्ष सुमित तोमर पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। बड्ढा नहर पुल पर एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देख वहां से फरार होने लगा। पुलिस ने पीछा किया तभी उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। बाद में आरोपी को सिखेड़ा सीएचसी में ले जाया गया। उपचार के बाद आरोपी से पूछताछ की...