हापुड़, अक्टूबर 4 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशदारपुर गढ़ी में एक कमरे का ताला तोड़कर चोर बैट्रा और टंकी में रखा आधा गेहूं चोरी कर ले गए। पीड़ित अपने घेर में पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशदारपुर गढ़ी निवासी सचिन शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि तीन अक्तूबर की सुबह वह अपने घेर में पहुंचा तो देखा कि गेहूं की टंकी से गेहूं बिखरे पड़े हुए थे। कमरे का ताला टूटा पड़ा था। कमरे में रखा बैट्रा और टंकी से करीब आधा गेहूं किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। आसपास में काफी जानकारी करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। उधर, थाना प्रभारी बाबूगढ़ मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले...