महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। उप आयुक्त परिवहन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कोहरे की कारण बढ़ रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए। ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को उप आयुक्त झांसी के डी गौर ने मुख्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ परिवहन और प्रवर्तन कार्यो की समीक्षा की। सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यो की जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाए।ओवर स्पीड, ड्रंकन ड्राइविंग और रिफ्लेक्टिव टेप के लिए भी चेकिंग की जाए। कबरई में वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की। 42 दो पहिया वाहनों के बिना हेलमेट के चालान किए गए जबकि 6 चार पहिया वाहनों के चालान किए गए। फिटनेस न होने पर एक वाहन को...