गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- हापुड़ रोड पर यूनानी अस्पताल में सामने कार ने बाइक में टक्कर मारी एक की हालत नाजुक, परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मामा-भांजे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चालकों की तलाश कर रही है। मोहिउद्दीनपुर ढबारसी गांव में रहने वाले नाजिम का कहना है कि 12 जनवरी को उनका भाई आमिल और भांजा रिहान अपनी बाइक पर मसूरी से गाजियाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह कविनगर थानाक्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित यूनानी अस्पताल के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर ...