सीतापुर, जून 1 -- महमूदाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक नवजात समेत दो की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल एक महिला का इलाज शुरू किया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सदरपुर थाना क्षेत्र के मलुही पुरवा निवासी एहसान अपनी सास साजिदा पत्नी इलियास के साथ बाइक से अपनी दो दिन की नवजात बेटी रूखसार को लेकर महमूदाबाद सीएचसी उसकी दवाई लेने आ रहा था। इसी दौरान महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गड़रिया पुरवा गांव के सामने एहसान की बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में साजिदा की गोद में मौजूद उसकी दो दिन की नवजात नातिन हाथ से छूटकर स़ड़क पर गिर ग...