बिजनौर, सितम्बर 18 -- स्योहारा के नूरपुर मार्ग और शेरकोट में मंगलवार देर रात हुए अलग-अलग सड़क हादसों ने चार परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। पहला हादसा ग्राम बुढ़नपुर के पास हुआ, जहां 50 वर्षीय अलबेल सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम पट्टी साइकिल से दूध देने डेरी जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक फिसल गई और वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर चोट लगने से अलबेल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और परिजनों के आग्रह पर शव उन्हें सौंप दिया। दूसरा हादसा ग्राम हरौली अड्डे पर हुआ। यहां रवाना शिकारपुर निवासी 18 वर्षीय जैद पुत्र उस्मान और ग्राम गल्लाखेड़ी निवासी 19 वर्षीय चिंटू पुत्र सुभाष मोटरसाइकिल से स्योहारा से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक और सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो...