सीतापुर, अक्टूबर 29 -- सीतापुर। तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में हरगांव, कोतवाली देहात और बिसवां थाना क्षेत्र में हुए हादसों में चाचा भतीजे के साथ चार लोगों की मौत हो गई। हरगांव के बरियाडीह मंगरुआ रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार चाचा- भतीजे की मौत हो गई। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। उधर, बिसवां देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से स्कूटी सवार चाचा की मौत हो गई। वहीं भतीजा घायल हो गया। हरगांव संवाद के अनुसार हैदरपुर निवासी अनिल अपने ममेर भाई गार्गी (36) और बेटे विकास उर्फ चमन (7) के साथ लखीमपुर खीरी स्थित अपने मामा पतरू के घर से बाइक से लौट रहे थे। मंगलवार सुबह वह बरियाडीह और बरमबाबा के बीच स्थित नहर प...