किशनगंज, जनवरी 21 -- किशनगंज, संवाददात। रोड सेफ्टी माह के अंतर्गत बुधवार को जिला परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में गुड सेमेरिटन को लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक नाटक प्रस्तुत कर दुर्घटना का सजीव चित्रण कर आमजनों को सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की मदद करने का संदेश दिया गया। नाटक से यह बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति का सड़क एक्सीडेंट हो जाता है, तो आसपास मौजूद लोग बिना किसी डर के उसकी सहायता करें और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि जो भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करेगा, उसे गुड सेमेरिटन के रूप में बिहार सरकार द्वारा 25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी तथा उस...