रामपुर, मई 29 -- भाकियू तोमर ने जिलाध्यक्ष शारिक इक़बाल एवं ब्लाक प्रभारी गुरपिंद्र सिंह के नेतृत्व मे बुधवार को नायब तहसीलदार लोकेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे अवगत कराया कि ट्रालों में गेहूं की पराली के बंडलों को लादकर जा रहे वाहन एधडल्ले से मार्गो पर दौड़ कर हादसों का सबब बने हुए है।पराली से भरे ट्राले पूरे मार्ग को घेर कर चलते है तथा इन ट्रालों के ड्राइवर तेज गति के साथ कानों में हेडफोन लगा कर वाहन दौड़ाते है। किसी भी वाहन के हॉर्न बजाने पर साइड नहीं दी जाती है। जिससे साइड लेना एवं ओवरटेक करना छोटे वाहन वालों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। अनेक लोगों की मृत्यु एवं दर्जनो लोग इसमें घायल हो चुके हैं।पराली के बंडलों से भरे ट्रालो को पूरे तरीके से प्रतिबंधित किया जाए क्योंकि जा रही पराली के बंडलों का व्यापार किया जा रहा है।नगर में भार...