ग्रेटर नोएडा, जनवरी 25 -- नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की की मौत की घटना ने हाईटेक शहर की पोल खोल कर रख दी है। इससे सबक सीखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आगजनी, हादसों और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए रोबोट फायर जैसी जरूरी मशीनें यानी उपकरण खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। जिले में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें हैं। इसके देखते हुए अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा, ताकि आगजनी की स्थिति से निपटने में मदद मिल सके। पानी में फंसे लोगों को भी बचाया जा सके। इसके लिए संसाधन जुटाने के साथ प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जाएगा।100 मशीनें खरीदी जाएंगी प्रथम चरण में करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से छोटी और बड़ी मिलाकर 100 मशीनें खरीदी जाएंगी। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त फायर मशीनें खरीदने के लिए बीते साल मार्च महीने में हुई प्राधिकर...