गोंडा, मई 28 -- रुपईडीह, संवाददाता। आर्यनगर चौराहा पर संकेतक चिन्ह, स्पीड ब्रेकर व पुलिस बूथ बनाए जाने की मांग मुकेश शुक्ला ने देवीपाटन के मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील को मांग पत्र देकर की है। विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल के निवासी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गोंडा के संगठन मंत्री मुकेश शुक्ला ने मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील को बुधवार को पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि गोंडा बहराइच मार्ग के कस्बा आर्यनगर चौराहा पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिससे लोगों की जान चली जाती है। ऐसी स्थिति में चौराहा पर एक संकेतक चिन्ह ,स्पीड ब्रेकर एवं पुलिस बूथ बनाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...