पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति कि12वीं बैठक में एक जनवरी 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने को लेकर रणनीति बनाते हुए कार्ययोजना तैयार की गई। डीएम ने कहा कि हाईवे किनारे ढाबों पर वाहन सुरक्षित स्थान पर न हो तो कार्यवाही करें। ताकि कोहरे में हादसों को रोका जा सके। पूरनपुर व बीसलपुर मार्ग पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और टोल प्लाजा पर एंबुलेंस एवं क्रेन सर्विस देने को कहा गया। जिले में ट्रामा सेंटर बढ़ाने को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया। साथ ही सरकारी स्कीमों से लिंक करने को कहा गया है जिससे दुर्घटना पीड़ितों का निशुल्क इलाज हो सके। ब्लैक स्पॉट्स पर एंबुलेंस सेवा हमेशा रखने को कहा। राहवीर योजना में 25 हजार तक के प्रोत्साहन राशि योजना के प्रचार प्रसार पर बात हुई। सभी मार्गों पर सफेद...