मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर बीते दिनों अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार घायल हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पूरन जाट निवासी संजीव वर्मा ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा करन वर्मा रामगंगा विहार में रहता है। बीते 17 जनवरी को रात 11 बजे करन वर्मा लाइनपार मझोला स्थित अपनी ससुराल से स्कूटी पर घर लौट रहा था। कांठ रोड पर आवास विकास मोड के पास पहुंचा था तभी उसकी स्कूटी में किसी वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में करन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि बेटे का उपचार करा रहे थे इसलिए तहरीर नहीं दे सके। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बत...