अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सफाई कर्मी की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर समय से कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर दी। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन सहमत हुए। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। दुर्गापुरी निवासी पुष्पेंद्र करोति (32) पुत्र मोहनलाल करोति नगर निगम में अरबन इनवायरटेक कंपनी में संविदा सफाई कर्मी था। परिजनों के अनुसार सोमवार की देर रात वह मां के लिए दवा लेने जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां चि...