अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या। अयोध्या दर्शन-पूजन के लिए आया कर्नाटक का एक बुजुर्ग श्रद्धालु मंगलवार को दूसरी पहर घायल हो गया। घायल श्रद्धालु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि अयोध्या दर्शन को आए कर्नाटक प्रान्त के उत्तर कन्नड़ जिले के थाना जनमाने स्थित खुशमाने निवासी वेंकट रमन ( 68 वर्ष) यहां सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके थे। मंगलवार को दूसरी पहर सीढ़ी पर फिसलकर गिरने के कारण वह घायल हो गए। परिचित पंकज श्रीवास्तव ने घायल बुजुर्ग को 3.55 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा एके सिन्हा ने उनको भर्ती कर लिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है घायल को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...