रामपुर, अक्टूबर 9 -- बिलासपुर की मोहल्ला डैम कॉलोनी निवासी रोहित ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गौरव फास्टफूड का ठेला लगाता था। चार अक्तूबर की रात पैदल घर आ रहा था। इसी दौरान नैनीताल स्थित भाखड़ा डैम के पास एक टेंपो चालक ने उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई की मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...