संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर। दस दिन पूर्व बालूशासन के पास हुए हादसे में युवक की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बखिरा क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी रामनरेश पुत्र मुरली का आरोप है कि उसका 20 वर्षीय बेटा अंशुमान सात सितंबर 2025 को खलीलाबाद से वापस घर जा रहा था। शाम करीब सात बजे बेटा बाइक रोकर लघुशंका करने जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर का चालक तेजी के साथ लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए उसके बेटे व बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बेटे को गंभीर चोटे आई। एबुलेंस से बेटे को लोग जिला अस्पताल ले गए, वहां देखते ही डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। यह दुर्घटना पॉलीटेक्निक कॉलेज बालूशासन के पास हुई। बघौली चौकी पुलिस ने बाइक और ट्रैक्टर को चौकी पर खड़ा करा रखा है। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने बेटे के...