शामली, अक्टूबर 4 -- सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद चौकी के गांव उमरपुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र कृष्णपाल ने बताया कि 30 सितम्बर को रात्रि लगभग 11:40 बजे अपने भतीजे रोहित कुमार पुत्र जसवीर व साले पंकज राणा पुत्र सुभाष चन्द निवासी 963, गुरु नानक कालोनी, मोहाली, पंजाब के साथ अपनी मोटरसाईकिल से थानाभवन से गांव जा रहा था। अजीज फिलिंग स्टेशन थानाभवन के पास मोटरसाईकिल अचानक खराब हो गई। मोटरसाईकिल का मिस्त्री देखने के लिए पंकज राणा मोटरसाईकिल से उतरकर मिस्त्री को देखने के लिए चला गया जबकि भतीजा रोहित कुमार मोटरसाईकिल पर बैठकर मिस्त्री के आने का इन्तजार कर रहा था। तभी गलत दिशा से तेजी व लापरवाही से आ रहे आईशर कैंटर के चालक ने रोहित की मोटरस...