जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। मछलीशहर पड़ाव पर 25 अगस्त को करंट उतरने और खुले नाले में गिरने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा सड़क पर उतर आई। प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने मांग किया कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और हादसे के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग, नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई हो। सपा नेता ने चेतावनी दी कि मांगें न पूरी होने पर पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव उषा जायसवाल के अलावा शर्मिला यादव, सुशीला यादव, पूनम यादव, पिंकी गुप्ता, रुक्मिणी याद...