प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 26 -- कुंडा, संवाददाता। बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही वृद्धा की बाइक के टक्कर से मौत के बाद शव दफनाने में विवाद हो गया। कुछ लोग बैनामे की जमीन बताकर कब्रिस्तान बनाने से विरोध करने लगे। लेखपाल, पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ, वृद्धा का शव उसके पति के कब्र के पास ही दफन किया गया। कुंडा कोतवाली के मकोइया रहवई गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्धा कैलाशा देवी शुक्रवार को अपने बेटे पवन की बाइक से कुंडा से घर लौट रही थी। तभी फायर स्टेशन के पास हाइवे पर अचानक आगे जा रहे बाइक सवार के मुड़ने से टक्कर होने से वृद्धा सड़क पर गिरी तो उसकी मौत हो गई। शनिवार देरशाम शव पोस्टमार्टम से घर लौटा। रविवार सुबह परिजन वृद्धा के पति राम खेलावन के कब्र के पास कब्रिस्तान बनाकर शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी मनीषा देवी पत्नी लालजी निवासी लोहराबा...