मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के विशनपुर अरार में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत होने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने एनएच 106 को जाम कर मुआवजे की मांग की। पुलिस के समझाने पर करीब दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों ने आवागमन बहाल होने दिया। मालूम हो कि सहरसा जिले के बैद्यनाथपुर के बनचोलहा गांव निवासी रंजीत सादा का इकलौता पुत्र मृतक कुलदीप कुमार (10) अपने नाना उपेंद्र उर्फ बकरू ऋषिदेव के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए ननिहाल बिशनपुर अरार वार्ड पांच में आया था। शनिवार की सुबह करीब दस बजे सड़क किनारे शौच कर वह घर लौट रहा था। इसी दौरान वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गयी। इसकी खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के...