संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगल कला खुशिया के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बुलेट पर पीछे बैठी पूर्व प्रधान की बहू की मौत हो गई, वहीं बुलेट चला रहा बेटा घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। मौके पर राहगीर और आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर बघौली चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान अच्छेलाल के बेटे राजीव अपनी 35 वर्षीय पत्नी बिंदु को लेकर रिश्तेदारी में संतकबीरनगर जिले के पिपरा बोरिंग गए थे। मंगलवार को पति-पत्नी बुलेट से पिपरा बोरिंग से वापस गांव जा रहे थे। अभी वे लोग कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगल कला खुशिया के पास पहुंचे ही थे। उसी ...