मुजफ्फर नगर, जनवरी 28 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ फ्लाईओवर के नीचे खडी कार में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष की पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे में कार की चपेट में आकर बाइक सवर दम्पति भी घायल हो गए। हादसे से मौके पर भीड़ जमा होने से जाम लग गयी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाकर जाम को खुलवाया दिया। थाना सिविल लाइंस साउथ क्षेत्र निवासी जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल, उनकी पत्नी ममता, साढू अरविंद कुमार व साली छाया के साथ कार में सवार होकर हल्दौर (बिजनौर) तेरहवीं में गए थे। सभी कार में सवार होकर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। कार को अरविंद कुमार चला रहे थे। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र मकें जानसठ फ्लाईओवर बाईपास के नीचे उन्हें सिपाही ने रोक...