बदायूं, जून 13 -- सहसवान, संवाददाता। बिसौली मार्ग पर बुधवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों और एक प्राइवेट शिक्षक की मौत के बाद गुरुवार को माहौल उस वक्त उग्र हो गया जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे और पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं मेरठ हाइवे के अकवराबाद चौराहे पर जाम लगा दिया। हाइवे पर जाम लगने की जानकारी मिलने के बाद सहसवान और जरीफनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन समझाने पर भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के साथ धक्कामुक्की तक हो गई। बाद में कुछ लोगों को बलपूर्वक हटाकर रास्ता खुलवाया गया। कुछ देर के लिए अति व्यस्त चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। गुरुवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव गांव पहुंचे, तो गांव में मातम छा गया। आस-पास के गांवों से भी ...