बस्ती, दिसम्बर 19 -- पाकड़दाड़। लालगंज थानाक्षेत्र के पाकड़दाड़ गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और एक भैंस से टकराते हुए घर में जा घुसी। भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की चपेट में आने से पुरानी बस्ती निवासी गोपाल के दोनों पैर टूट गए। वहीं, पप्पू, महेश और एक अन्य बाइक चालक भी घायल हो गया। हादसे के बाद जब कार एक घर में घुसी तो वहां खाट पर बैठी एक वर्षीय मासूम शिवांगी के सिर में चोट आई, हालांकि वह बाल-बाल बच गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए। सूचना मिलते ही महादेवा चौकी इंचार्ज देवव्रत शर्मा और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल...