बेगुसराय, जनवरी 14 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। फतेहा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम राष्ट्रीय उच्च पथ-28 पर एक तेल टैंकर व बछवाड़ा थाने की डायल 112 पुलिस गश्ती गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में डायल 112 पुलिस गश्ती गाड़ी के चालक समेत एक पुलिस अधिकारी व एक सिपाही घायल हो गए। घायल पुलिस अधिकारी की पहचान बछवाड़ा थाने के डायल 112 में कार्यरत एएसआई केडी पासवान के रूप में की गई। घायल चालक की पहचान नर्मदेश्वर कुमार यादव तथा सिपाही रुदल कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से टोल प्लाजा के एम्बुलेंस द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों की प्राथमिक उपचार की। चिकित्सक ने घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है। बताया गया है कि बछवाड़ा थाने में डायल 112 पर ऑन ड्यूट...