प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बभनमई के पास बीते 15 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में मंगलवार को दूसरे युवक की भी मौत हो गई। 15 दिसंबर को जेसीबी और बाइक की भिड़ंत हुई थी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की लक्ष्मीपुर निवासी 24 वर्षीय राजू गौतम के रूप में हुई थी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी भी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...