हरदोई, जनवरी 21 -- हरदोई। थाना बघौली क्षेत्र के भेलावां गांव में बुधवार को सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माधौगंज बघौली मार्ग जाम कर दिया। इससे करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। मृतका की पहचान शिखा निवासी उदनपुरवा के रूप में हुई है। वह आंबेडकर इंटर कॉलेज बघौली चौराहा में कक्षा 12 की छात्रा थी। बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे शिखा स्कूल से अपने घर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। समाजसेवी पंकज शुक्ला के सहयोग से पुलिस ने ट्रक को चालक सहित बरामद कर लिया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर माधौगंज बघौली मार...