संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर। एक सप्ताह पूर्व सीओ पेशी के सिपाही के हादसे में घायल होने के मामले में पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। गोंडा जनपद के उमरी बेगम थाना क्षेत्र के आदमपुर की रहने वाली नम्रता सिंह का आरोप है कि उसके पति राजेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के कार्यालय में नियुक्त होकर कार्य सरकार कर रहे है। 19 दिसंबर 2025 को उसके पति अपनी ड्यूटी से स्वयं की बाइक से समय करीब 10.00 रात के आस-पास मेंहदावल बाईपास से कार्यालय की तरफ आ रहे थे। तभी रास्ते में नगर पालिका कार्यालय मधुकुंज तिराहे के पास जेसीबी चालक नाम पता अज्ञात द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पति को ठोकर मार दिया गया। जिससे उसके पति गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा उनका वाहन क्षतिग्रस्त...