हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी। सड़क हादसे में घायल एक युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक शक्तिफार्म, सितारगंज निवासी 37 वर्षीय संजीत मंडल 18 जनवरी की रात पैदल घर की ओर जा रहे थे। तभी होटल श्री हरि के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया था। उन्हें गंभीर हालत में डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिर और छाती में गंभीर चोट के कारण गुरुवार रात उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...