गोरखपुर, जून 10 -- गुलरिहा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने एक युवती तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। क्षेत्र के परसिया निवासी रामलखन की 18 वर्षीय पुत्री सिब्बू रविवार की शाम मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने से गुजर रही थी, अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...