मेरठ, दिसम्बर 28 -- रोहटा। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर रोहटा गांव के निकट रोडवेज बस की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मेरठ अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं, मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि थिरोट निवासी 31 वर्षीय अमित पुत्र राजसिंह शुक्रवार देर शाम मेरठ से बाइक से घर लौट रहा था। जब वह पूठखास गंगनहर पार कर दहिया धर्म कांटे के सामने पहुंचा। इसी बीच बड़ौत से मेरठ जा रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे मेरठ में भर्ती कराया था जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। अमित दो भाइयों में छोटा और अविवाहित...