भदोही, दिसम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। गत दिनों जीटी रोड पर सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मामले में रोडवेज बस चालक नाम एवं पता अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। कोइरौना थाना क्षेत्र के सोनैचा, बैरीबीसा निवासी भगवानदास ने औराई थाने में शनिवार को तहरीर दिया। कहा कि 13 दिसंबर को 25 वर्षीय बेटा नागेश बाइक से धीमी गति से पटरी पकड़ कर वाराणसी जरूरी काम से जा रहे थे। साढ़े तीन बजे भोर में कटका ओवरब्रिज से पहले प्रयागराज से आ रही तेज रफ्तार बस के चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बेटे को गंभीर चोटें आईं। इलाज को सीएचसी औराई ले जाने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहां भी आराम ना मिलने पर वाराणसी के दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया,जह...