भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। ऊंज थाना क्षेत्र के रोही स्थित इंटर कालेज के पास सड़क किनारे खड़े बाइक सवार किशोर को ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है। उधर, मौत के बाद स्वजनों का हाल बेहाल है। ऊंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासी इश्तियाक ने पुलिस को तहरीर दिया। कहा कि भाई इम्तियाज की बाइक लेकर 14 वर्षीय बेटा शाहिद 10 जनवरी को दिन में करीब 11 बजे किसी काम से गया था। बाइक का टायर पंचर होने पर बेटा मोटरसाइकिल को लेकर रामतंवल इंटर कालेज रोही के सामने खड़ा था। नीले रंग की ट्रैक्टर बिना नंबर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुए बेटे को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सू...