भभुआ, जून 7 -- (पेज तीन) भभुआ। तिलक समारोह से लौटते समय विशुनपुरा मोड़ के पास हुए हादसे में घायल दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। मृतक 36 वर्षीय हनुमान राम है। शनिवार को हुई इस घटना में 41 वर्षीय विक्रमा राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। मैजिक चालक झबलु राम को भी गंभीर हालत में सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। जिला पार्ष विकास सिंह ने बताया कि दोनों मृतक पंची गांव के ही थे। वह शुक्रवार की रात चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में तिलक चढ़ाने गए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। हनुमान व झबलु को हायर सेंटर रेफर किया गया था। मस्तिष्क ज्वर से छात्र नायक की मौत रामपुर। इटाढ़ी स्थित कल्याण छात्रावास के छात्र नायक की मस्तिष्क ज्वर से शुक्रवार की रात मौत हो गई। ...