मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ शुक्रवार को देर शाम खिर्वा रोड पर बाइक सवार किसान को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था।‌ शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी को भिजवा दिया। सरधना थाना इलाके के मोहल्ला बैरून सराय निवासी निशात खान उम्र 45 साल पुत्र तौसीफ खान अपनी बाइक से मेरठ कहचरी से अपने घर सरधना लौट रहे थे। जब वह कंकरखेड़ा खिर्वा रोड पर अमोलिक कॉलोनी के पास पहुंचे तो पीछे से मेरठ की तरफ तेज गति से आई कार ने टक्कर मार दी।‌ जिससे निशात खान गंभीर रूप से घायल हो गए। निशांत खान की शनिवार दोपहर कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...