लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हादसे के शिकार 23 साल के युवक के दोनों कानों में गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से मरीज को दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो गया। पीजीआई के डॉक्टरों ने मरीज के कानों में आधुनिक कॉक्लियर इम्प्लांट प्रत्यारोपित कर दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज को कानों से जुड़ी समस्या से निजात मिल गई है। मरीज पहले की भांति फिर से सुन पा रहा है। मऊ निवासी शिवाजी यादव को चोट की वजह से दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो गया। बायां भीतरी कान पूरी तरह से नष्ट हो गया था। दाहिने कान में फ्रैक्चर हो गया था। इलाज के बाद उसका केवल एक कान ही बचाया जा सकता था। पीजीआई न्यूरोटोलॉजी टीम के सामने यह तय करना कठिन था कि किस कान को बचाया जा सके। पीजीआई न्यूरोऑटोलॉजी विभाग के डॉ. एम रवि शंकर ने चंडीगढ़ पीजीआई के डॉ. रमनदीप से संपर्क किया। उनसे सला...