सीतापुर, दिसम्बर 29 -- केसरीगंज, संवाददाता। बस की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। ताहपुर जंगलीनाथ केशन (50) साथी त्रिभुवन (40) के साथ रविवार शाम को बाइक से बिसवां की ओर जा रहे थे। खानपुर सादात के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बस चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। डॉक्टरों ने केशन की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान केशन की मौत हो गई। वहीं, त्रिभुवन का इलाज चल रहा है। सोमवार को केशन के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने केसरीगंज तिराहे पर शव रखकर नारेबाजी की। सूचना पर सीओ बृजेश कुमार ने दोषी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर प्रदर्शन समाप्त करवा...