गाजीपुर, जून 10 -- जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर नहर के पास पांच जून की सुबह बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया, जहां उसका इलाज बनारस प्लास्टिक सर्जरी अस्पताल महमूरगंज में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात के विरूद्ध रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित के मामा प्यारेलाल निवासी हाथीखाना पोस्ट हुसैनपुर थाना कोतवाली सदर ने थाना में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...