लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- बरवर/मकसूदपुर, संवाददाता। रविवार रात पसगवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में साले-बहनोई समेत तीन की मौत हो गई। इस हादसे ने दो गांवों में मातम छा गया। साले-बहनोई की एक साथ मौत ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया। गांवों में सोमवार को चूल्हे नहीं जल सके। घर पर बच्चे के जन्म को लेकर चल रही पार्टी की खुशियां रविवार रात हुए हादसे के बाद मातम में बदल गईं। लोग इस अनहोनी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाते हुए घर लौट गए। पोस्टमार्टम हाउस से शवों को दो अलग-अलग गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। गांव शाहपुर जागीर निवासी जितेंद्र गौतम ने अपने भाई उपेंद्र की मौत पर उनकी पत्नी अनीता से शादी रचा ली थी। इसके पहले से एक 6 वर्ष की पुत्री थी। दूसरी संतान बेटे के रूप में जन्म लिया था, जिसमें सोमवार को भोज का आयोजन किया गया था। सामान कम पड़...