अमरोहा, जनवरी 17 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले की सड़कें धने कोहरे की आगोश में है। ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक कर रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व व यातायात पुलिस और एंटी क्राइम एंटी करप्शन मिशन भारत के संयोजन में शहर के बंबूगढ़ चौराहे पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ओपी गोला, चेयरपर्सन शशि जैन व टीएसआई अनुज मलिक ने चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए। कामर्शियल वाहनों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। चेयरपर्सन ने कहा कि दुर्घटना के समय हेल्मेट 70 प्रतिशत तक जीवन की रक्षा करता है। सीओ ट्रैफिक शक्ति सिंह ने कहा कि दुर्घट...