रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर। सड़क हादसे में पंतनगर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। वेदप्रकाश मौर्य पुत्र जागन लाल मौर्य निवासी नवाड़ खेड़ा गौलापार हल्द्वानी ने बताया कि उसका भाई कार से किच्छा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, रास्ते में एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...