अमरोहा, दिसम्बर 28 -- उझारी (अमरोहा), संवाददाता। कस्बे में शुक्रवार देर रात निजी बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक का शव रातभर बस के नीचे दबा रहा। शनिवार तड़के जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने शव को बस के नीचे से निकाला। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख हसनपुर-संभल मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए बमुश्किल जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी ट्रैक्टर सवार 45 वर्षीय इब्राहिम पुत्र मुस्तकीम काला खेड़ा चीनी मिल से गन्ना डालकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कस्बे में एक मैरिज हॉल के सामने तेज रफ्तार निजी बस ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में इब्राहिम की बस के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई। उधर आरोपी च...