सहारनपुर, जनवरी 23 -- सड़क हादसे के बाद समझौता न होने पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट, महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा सुनवाई न किए जाने पर कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरिद्वार जिले के थाना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव तेलपुरा निवासी अफजल पुत्र नासिर ने बताया कि बीते वर्ष 24 अक्टूबर को वह अपनी बहन को छोड़ने कार से सहारनपुर आ रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे जमालपुर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लापरवाही से पीछे हटते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार का बोनट, हेडलाइट और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार आरोपियों ने नुकसान भरपाई का भरोसा दिया, लेकिन जब पीड़ित ने शाम को कार ठीक कराने की बात कही तो आरोपी बौखला गए। उसी दिन शाम करीब स...