शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- तिलहर, संवाददाता। बंथरा गुरुद्वारे के पास हाईवे पर हुए सड़क हादसे के बाद मलबा नहीं हटने से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। टूटे शीशे और कार के पार्ट्स के कारण कई वाहन पंचर हो गए। हेल्पलाइन को कॉल करने के बावजूद मदद न मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुद हाईवे पर झाड़ू लगाकर सफाई की। बीते दिनों हुए हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई थी और दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद कार के शीशे और पार्ट्स हाईवे पर बिखरे रह गए। स्थानीय निवासी अवनीश सिंह ने बताया कि यहां से गुजरने वाली कई गाड़ियां पंचर हो गईं और बड़ा हादसा होने से टल गया। हेल्पलाइन पर कई बार फोन करने पर भी केवल आश्वासन मिला, पर कोई सहायता नहीं पहुंची। लाचार होकर अवनीश ने साथियों के साथ मलबा हटाया। लोगों का कहना है कि हेल्पलाइन की लापरवाही ने जनसुरक्षा को खतरे मे...