मधेपुरा, जनवरी 20 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर - पिपरा रोड एनएच 106 पर भीषण दुर्घटना में मौके पर पिता व पुत्री की मौत होने के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। स्थानीय लोग मौके पर बचाव के लिए दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लग गए। भीषण दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित हो गया। हादसे में मौत के शिकार हुए पिता- पुत्री के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को घटना स्थल से हटाया। इसके बाद एनएच पर आवागमन बहाल हो सका। दूसरी ओर हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों की चीख- पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। प्रत्यक्षदर्श स्थसनीय मुखिया जय कृष्ण शर्मा ने बता...